रावजी ऑनलाइन के द्वारा अपने परिवार का इतिहाश ऑनलाइ करे आइये इतिहास संजोए..
अब डिजिटल पर देख सकेंगे पुरखों का इतिहास रावजी ऑनलाइन वेबसाइट द्वारा आज हम इसी वेबसाइट के बारे में बात करेंगे तो वीडियो अंत तक देखें नमस्कार दोस्तों और हिंदी टिप्स इन इंडिया न्यूज़ पर आप सभी का स्वागत है तो आइए शुरू करते हैं इतिहास का लेखा जोखा रखने की सदियों से हमारी परम्परा रही है तो जरूरत भी रही है. आजादी से पहले तक राव भाट जैसी जातियां-उप जातियां हमारे इतिहास को संरक्षित रखने और वंश परम्परा का रेकॉर्ड रखने का दायित्व बखूबी निभाती रही है.
इनके पास हर जाति,समाज के पूर्वजों का इतिहास सदियों तक सुरक्षित रहा। यही दस्तावेज तो है जो हमें पूर्वजों की जानकारी उपलब्ध कराते है. समय के बदलाव में इतिहास संरक्षण की प्रक्रिया बदल गई. आज हमारे लिये रोजगार और आवश्यकताओं की पूर्ति पहली प्राथमिकता है. तकनीक और शहरीकरण की दौड़ में हमारी विरासत हमसे बिछुड़ रही है. निःसंदेह हमारा विकास हुआ है, लेकिन हमें संस्कॄति से जुड़ाव भी रखना चाहिये. शहरों में बसने के कारण हमारी पहचान सिर्फ आधार कार्ड और राशन कार्ड तक पर सीमित हो रही है. एकल परिवार समय की मांग हो सकती है,लेकिन हमें अपनी जन्म भूमि से जुड़े रहना चाहिये. यदि हम सिर्फ अपने तक सीमित रहे तो कोई दौराय नहीँ की आने वाली नई पीढ़ी के सामने पारिवारिक और सांस्कॄतिक पहचान का संकट खड़ा हो जाये. हमारी कोशिश है कि आपकी संतान आसमान की ऊँचाईया जरूर छुए,लेकिन उसे ये भी पता रहे कि उसके पूर्वज कौन थे.
हमारा यह भी प्रयास है कि नई पीढ़ी में रिश्तों को सहेजने का भाव या चाहत पैदा करें. उम्मीद है हम आपकी भावनाओं को समझते हुए अपने उद्देश्य पर खरा उतरेंगे.बस आपका स्नेह और मार्गदर्शन मिलता रहे. रावजी ऑनलाइन पर आप अपने परिवार का इतिहास संरक्षित करें. आपकी छोटी सी कोशिश युवा पीढ़ी के लिये मददगार साबित होगी
. आपको बता दें कि राहुल जी ऑनलाइन वेबसाइट का निर्माण देणोक के वीरेंद्र पाल सिंह और उनकी पत्नी यशवंत कंवर द्वारा किया गया है पार्टल के फाउंडेशन वीरेंद्र पाल सिंह देणोक ने बताया कि इस पार्टल का नाम रावजी ऑनलाइन रखा गया है और इसकी सेवाएं निशुल्क हैं ताकि आम आदमी इसका लाभ ले सके दोस्तों आप इसका रजिस्ट्रेशन निशुल्क कर सकते हैं और इस वेबसाइट के बारे में अपने नजदीकी लोगों को ज्यादा से ज्यादा बताएं और वेबसाइट की लिंक मैं डिस्क्रिप्शन में दे रहा हूं
तो वहां पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लीजिए और इसके बारे में कोई भी जानकारी के लिए संपर्क करें दोस्तों अगर आपको हमारा वीडियो पसंद आया हो तो लाइक करें और इस वेबसाइट से संबंधित हर सवाल के लिए कमेंट करें आपको एक निश्चित जवाब जरूर मिलेगा दोस्तों यह जरूर बताएं कि वीडियो कैसा लगा धन्यवाद जय हिंद जय भारत
इनके पास हर जाति,समाज के पूर्वजों का इतिहास सदियों तक सुरक्षित रहा। यही दस्तावेज तो है जो हमें पूर्वजों की जानकारी उपलब्ध कराते है. समय के बदलाव में इतिहास संरक्षण की प्रक्रिया बदल गई. आज हमारे लिये रोजगार और आवश्यकताओं की पूर्ति पहली प्राथमिकता है. तकनीक और शहरीकरण की दौड़ में हमारी विरासत हमसे बिछुड़ रही है. निःसंदेह हमारा विकास हुआ है, लेकिन हमें संस्कॄति से जुड़ाव भी रखना चाहिये. शहरों में बसने के कारण हमारी पहचान सिर्फ आधार कार्ड और राशन कार्ड तक पर सीमित हो रही है. एकल परिवार समय की मांग हो सकती है,लेकिन हमें अपनी जन्म भूमि से जुड़े रहना चाहिये. यदि हम सिर्फ अपने तक सीमित रहे तो कोई दौराय नहीँ की आने वाली नई पीढ़ी के सामने पारिवारिक और सांस्कॄतिक पहचान का संकट खड़ा हो जाये. हमारी कोशिश है कि आपकी संतान आसमान की ऊँचाईया जरूर छुए,लेकिन उसे ये भी पता रहे कि उसके पूर्वज कौन थे.
हमारा यह भी प्रयास है कि नई पीढ़ी में रिश्तों को सहेजने का भाव या चाहत पैदा करें. उम्मीद है हम आपकी भावनाओं को समझते हुए अपने उद्देश्य पर खरा उतरेंगे.बस आपका स्नेह और मार्गदर्शन मिलता रहे. रावजी ऑनलाइन पर आप अपने परिवार का इतिहास संरक्षित करें. आपकी छोटी सी कोशिश युवा पीढ़ी के लिये मददगार साबित होगी
. आपको बता दें कि राहुल जी ऑनलाइन वेबसाइट का निर्माण देणोक के वीरेंद्र पाल सिंह और उनकी पत्नी यशवंत कंवर द्वारा किया गया है पार्टल के फाउंडेशन वीरेंद्र पाल सिंह देणोक ने बताया कि इस पार्टल का नाम रावजी ऑनलाइन रखा गया है और इसकी सेवाएं निशुल्क हैं ताकि आम आदमी इसका लाभ ले सके दोस्तों आप इसका रजिस्ट्रेशन निशुल्क कर सकते हैं और इस वेबसाइट के बारे में अपने नजदीकी लोगों को ज्यादा से ज्यादा बताएं और वेबसाइट की लिंक मैं डिस्क्रिप्शन में दे रहा हूं
तो वहां पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लीजिए और इसके बारे में कोई भी जानकारी के लिए संपर्क करें दोस्तों अगर आपको हमारा वीडियो पसंद आया हो तो लाइक करें और इस वेबसाइट से संबंधित हर सवाल के लिए कमेंट करें आपको एक निश्चित जवाब जरूर मिलेगा दोस्तों यह जरूर बताएं कि वीडियो कैसा लगा धन्यवाद जय हिंद जय भारत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें