Biography of Anuja Bishnoi JNUV JODHPUR||अनुजा विश्नोई लोहावट की जीवनी
हम बात करने वाले है JNVU जोधपुर की सक्रिय छात्रनेता अनुजा विश्नोई के बचपन से लेकर अब तक के सघर्ष की कहानी तो वीडियो सुरु से लेकर अंत तक देखे तो चलिए सुरु करते है अनुजा बिश्नोई का जन्म लोहावट विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मूलराज नगर मैं सुखाराम जी ढाका के घर 1993 में हुआ विश्नोई के पिता वायुसेना में अपनी सेवा दे चुके है माता का नाम केशरी बिश्नोई है और वे एक ग्रहणी है
अनुजा के दो भाई है एक इंजीनियर है और एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं बात कीजिए अनुजा बिश्नोई की शिक्षा सेकेंडरी एडुकेशनब के बाद डिप्लोमा कोर्स ओर फिर ग्रेजुएशन में उन्होंने Bachelor of Engineering की डिग्री राजस्थान की टॉप सरकारी कॉलेज MBM इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर से प्राप्त की है ।
अब हम बात करेंगे इनकी राजनीतिक जीवन के बारे में अनुजा बिश्नोई पिछले 10 सालों से सोशल वर्क में लगी हुई थी और अनुजा का राजनीतिक जीवन 2017 से शुरू हुआ जब उन्हें जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय मैं राष्ट्रीय पार्टी द्वारा समर्थित एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ा व छात्र हित में संघर्ष किया वहां से अनुजा बिश्नोई का राजनीतिक सफर शुरू हुआ अनुजा बिश्नोई का राजनीति में कदम रखने का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण कुरीति निवारण मृत्यु भोज नशा मुक्त समाज का निर्माण करना युवाओं को रोजगार व कौशल का विकास करवाना भेदभाव को मिटाकर आपसी समाज में भाईचारा स्थापित करना हो अनुजा बिश्नोई विधानसभा क्षेत्र लोहावट मैं विकास करवाने हेतु हर संभव कोशिश कर रही हैं राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए युवाओं को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ने व पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से सीधे संपर्क में युवाओं को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ने व पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से सीधे संपर्क में रहकर निर्देश प्राप्त करके पार्टी को मजबूत बनाना इनका मुख्य उद्देश्य है
अनुजा के काम को देखते हुए युथ आइकॉन ओर आइकॉन ऑफ जोधाणा 2018 चुना गया दैनिक भास्कर के एक सर्वे में अनुजा बिश्नोई का सोशल मीडिया पर भी अच्छा दबदबा है सोशल मीडिया पर इनकी एक लाख से ज्यादा फॉलोवर है अनुजा बिश्नोई पिछले 10 साल से जोधपुर में रह रही है और इनका गृहनगर लोहावट है अब अनुजा बिश्नोई लोहावट विधानसभा क्षेत्र में काम कर रही है और लोहावट विधानसभा में विधायक पद की मुख्य दावेदार भी है अनुजा बिश्नोई तो दोस्तों आप सभी को अनुजा बिश्नोई की जीवनी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं वीडियो पसंद आया हो तो लाइक शेयर जरूर करें धन्यवाद जय हिंद जय भारत
हमें आप पर गर्व है
जवाब देंहटाएं