मानवेंद्र सिंह ने लाखो सपोटरा के बीच छोड़ी भारतीय जनता पार्टी

तो दोस्तों सबसे पहले बात करेंगे यहां पर कितने लाख लोग इकट्ठा हुए तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 4 से 500000 के बीच में लोग यहां पर पहुंचे वह मानवेंद्र सिंह जसोल व उनके परिवार को सपोर्ट किया दोस्तों इस रैली में 36 कौन के नेता व लोग पहुंचे इस रैली में लगभग सभी वक्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बारे में बोला वह कहा कि अब 2 महीने जितने एस करनी है कर लो बाद में राजस्थान को भूल जाओ मानवेंद्र सिंह ने अपने भाषण के दौरान कहा की 2014 में जैसलमेर बाड़मेर लोकसभा सीट राजनीतिक केंद्र बन गया था और सब की नजर यहां पर थी देश की नजर थी विश्व के पत्रकारों की नजर थी
 अब 2018 में सबकी नजर एक बार फिर यही है यहां पर 2018 में अनेकों रेलिया हुई है 2018 में कोई संकल्प के नाम पर हुई है तो कोई गौरव के नाम पर हुई है लेकिन 2018 में सबसे बड़ी रैली स्वाभिमान के नाम पर हुई है स्वाभिमान का अभियान 2014 में कुछ राजनीतिक घटनाक्रम हुए उसके बाद यह अभियान चालू हुआ आगे मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार का नियम है कि अगर किसी से राज्य सरकार को परेशानी है या कोई राज सरकार को परेशान करता है तू उनके फोन टाइप होते हैं उनके पीछे cid वाले लगे हुए होते हैं
2014 में चुनाव के समय वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुझे फोन आया कहा मानवेंद्र जी हमारे पुराने संबंध रहे हैं जो भी हुआ है बाड़मेर जैसलमेर लोक सभा टिकट को लेकर वह गलत हुआ है इस मे मेरा कुछ लेना देना नही है मोदी जी ने आगे कहा कि यह षड्यंत्र किसी जयपुर की और दो दिल्ली के रहने वाला ने किया है इससे ज्यादा मुझे कोई नाम लेने की जरूरत नहीं है बिहाइंड के शब्द थे मानवेंद्र सिंह ने आगे कहा कि आज एक तूफान उठा है जिसका नाम स्वाभिमान है यह पूर्व की ओर जा रहा है जयपुर पहुंचेगा वह जयपुर से आगे भी इसका संदेश जाएगा और आखिर में मानवेंद्र सिंह ने कह दिया कमल का फूल हमारी भूल आपको बता दें कि इस रैली का आयोजन पचपदरा में मानवेंद्र सिंह द्वारा करवाया गया जिसके लिए उन्होंने पिछले काफी समय से जनसंपर्क किया  इस रैली में
सुखदेव सिंह गोगामेडी सूरजपाल सिंह अम्मू आनंदपाल सिंह की मां व राज शेखावत हनुमान सिंह गिरिराज सिंह वह कई राजपूत नेता के अलावा 36 कॉम की जनता इकट्ठा हुई व उन्होंने मानवेंद्र सिंह जसोल व जसोल परिवार का सपोर्ट करने की बात कही दोस्तों यह जसोल परिवार का राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन था जिसको देखकर जयपुर से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया है 'शक्ति प्रदर्शन' के लिए 'स्वाभिमान' रैली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पचपदरा में स्वाभिमान रैली बुलाई गई है। लोकसभा चुनावों के बाद से भाजपा से नाराज विधायक मानवेन्द्र सिंह पहली बार खुलकर सामने आये हैं और इसे पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के परिवार का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है।
असंतुष्ट भाजपा नेताओं और नाराज राजपूतों का रैली में जुडऩा अहम माना जा रहा है। इस बीच संकेत ये भी मिले कि मानवेन्द्र कांग्रेस में जा सकते हैं। तो दोस्तों आप सभी को हमारे यह वीडियो कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं वीडियो पसंद आया हो तो लाइक शेयर जरूर करें धन्यवाद जय हिंद जय भारत भगवान करे आप सभी का दिन शुभ हो

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Biography of Anuja Bishnoi JNUV JODHPUR||अनुजा विश्नोई लोहावट की जीवनी

जोधपुर की पूर्व राजमाता कृष्णा कुमारी के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पहलू

बिकानेर जिले की 7 सीटो का पोल